थायरॉइड बीमारी के क्या है कारण, लक्षण और बचाव के तरीके ?

thyroid causes symptoms and preventions
Table of Contents

थायरॉइड की बात करे तो ये गले से जुडी हुई एक समस्या होती है जोकि व्यक्ति को काफी परेशान करती है। ये समस्या क्यों उत्पन होती है, इसके उत्पन होने से व्यक्ति को क्या-क्या परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा इसको काबू करने के तरीके क्या है थायराइड के कारण लक्षण और बचाव, इसके बारे में भी हम आज के लेख में बात करेंगे ;

थायरॉइड क्या होता है ?

थायरॉइड क्या है के बारे में हम निम्न में बात करेंगे ;

  • थायरॉइड गले में पाई जाने वाली एक तितली के आकार की एक ग्रंथि होती है। ये सांस की नली के ऊपर होती है। यह मानव शरीर में पाई जाने वाली सबसे बड़ी अतस्रावी ग्रंथियों में से एक मानी जाती है। 
  • तो वही अगर हमारे थायरॉइड ग्रंथि में गड़बड़ी आ जाए तो ये थायराइड से संबंधित रोग उत्पन करती हैं। थायराइड ग्लैंड थ्योरिकसिन नाम का हार्मोन बनाती है। ये हार्मोन हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और बॉडी में सेल्स को नियंत्रित करने का काम भी करता है। 
  • थायरॉइड हार्मोन हमारे शरीर की सभी प्रक्रियाओं की गति को नियंत्रित करता है। शरीर की चयापचय क्रिया में भी थायराइड ग्रंथि खास योगदान देता है।

अगर आप थायरॉइड का इलाज करवाना चाहते हो तो लुधियाना में बेस्ट होम्योपैथिक डॉक्टर का चयन करे।

थायराइड के कारण लक्षण और बचाव

थायरॉइड बीमारी के कारण क्या है ?

इसके कुछ कारण निम्न प्रस्तुत है ;

  • विटामिन-ए की कमी जिसमे होगी उसे थायरॉइड की बीमारी अपने आप अपनी गिरफ्त में ले लेती है।
  • वंशानुगत के कारण भी थायरॉइड की बीमारी होती है।
  • थायराइडाइटिस की बात करे तो यह स्थिति थायरॉयड ग्रंथि की सूजन के कारण होता है। थायराइडाइटिस आपके थायरॉयड द्वारा उत्पादित हार्मोन की मात्रा को कम कर सकता है।
  • आयोडीन की कमी से भी व्यक्ति को थायरॉइड की बीमारी हो सकती है। 
  • कभी-कभी, थायरॉयड ग्रंथि जन्म से ही सही ढंग से काम नहीं करती है। तो वही यह 4,000 नवजात शिशुओं में लगभग 1 को प्रभावित करता है। अगर समय पर इलाज नहीं किया जाता है, तो बच्चे को भविष्य में शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं।

थायरॉइड बीमारी के लक्षण क्या है ?

थायरॉइड बीमारी के लक्षण निम्न प्रस्तुत है ;

  • घबराहट महसूस करना। 
  • अनिद्रा की कमी। 
  • बिना किसी बात के चिड़चिड़ेपन का आना। 
  • हाथों का काँपना। 
  • अधिक पसीना आना। 
  • दिल की धड़कन का बढ़ना। 
  • बालों का पतला होना एवं अत्यधिक झड़ना। 
  • मांसपेशियों में हमेशा कमजोरी एवं दर्द का रहना।

थायरॉइड बीमारी के लक्षणों को जानने के बाद अगर इसका इलाज होम्योपैथिक तरीके से करवाना चाहते है, तो दिल्ली में बेस्ट होम्योपैथिक क्लिनिक से सम्पर्क करे।

थायरॉइड से बचाव के उपाय क्या है ?

इसके कुछ उपाय निम्न है ;

  • रोजाना योग करना। 
  • वर्कआउट या शारीरिक श्रम करना। 
  • सेब का सेवन करे। 
  • रात में हल्दी का दूध पिए। 
  • धूप में बैठे। 
  • नारियल तेल से बना खाना खाएं। 
  • ज्यादा फलों एवं सब्जियों को भोजन में शामिल करें।
  • पर्याप्त मात्रा में नींद ले आदि।

थायरॉइड का इलाज क्या है ?

  • थायरॉइड की बीमारी में डॉक्टर मरीज़ को तनाव न लेने के लिए बोलते है और स्वास्थ्य खाना-खाने की सलाह देते है। थायराइड के कारण लक्षण और बचाव, इसके अलावा डॉक्टर इसमें कुछ दवाइयाँ लेने की सलाह भी देते है। 

तो वही आप थायरॉइड का इलाज होम्योपैथिक तरीके से करवाना चाहते है तो अफेक्टो होमियोपैथी क्लिनिक से सम्पर्क करे।

निष्कर्ष :

थायरॉइड की बीमारी काफी खतरनाक मानी जाती है इसलिए अगर इसके शुरुआती लक्षण आपको नज़र आए तो इसे नज़रअंदाज़ न करे बल्कि समय पर डॉक्टर का चयन करे। 

GET A CALL BACK

By clicking you agree to our Privacy Policy, Terms of Use & Disclaimer

OR
GET A CALL BACK

By clicking you agree to our Privacy Policy, Terms of Use & Disclaimer

OR
Skip to content