होम्योपैथी दवाई के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर इसको प्रयोग में लाना हुआ आसान

complete information about homeopathy medicine
Table of Contents

होम्योपैथी चिकित्सा की संपूर्ण जानकारी आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि कैसे होम्योपैथी दवाई की मदद से बीमारी का खात्मा जड़ से होगा पर उसके लिए हमे पहले ये जानना होगा की आखिर ये दवाइया काम किस-किस बीमारी के आती है। जिसके फलस्वरूप हम अच्छे से इन दवाइयों का प्रयोग करने में सफल सिद्ध होंगे।

होम्योपैथी चिकित्सा की संपूर्ण जानकारी

होम्योपैथी दवाई क्या है ?

ये दवाई किस काम आती है इसके बारे में हम निम्न में बात करेंगे :

  • होमियोपैथी दवाई व्यक्ति के संपूर्ण शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित करने पर बल देती है। इस दवाई को लेने से व्यक्ति को कोई भी नुकसान नहीं होता। और साथ ही उसकी बीमारी का खात्मा भी जड़ से हो जाता है।
  • होमियोपैथी दवाई को अगर हम समय पर और इसके नियमानुसार लेते है, तो ये हमारे शरीर को काफी फ़ायदा पहुंचाती है।

होम्योपैथिक में कौन-कौन सी बीमारी का इलाज मिलता है?

  • होम्योपैथिक दवाओं की मदद से सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि कई मानसिक बीमारियों का इलाज भी किया जा सकता है।
  • बता दे की होम्योपैथिक में कई अन्य दवाइया भी मिलती है। जो व्यक्ति का शारीरिक रूप से भी ध्यान रखती है। जिनमें से बाइपोलर डिसऑर्डर, ऑटिज्म और डिप्रेशन जैसी बड़ी बीमारियां भी शामिल हैं। साथ ही होम्योपैथी में कई मूड डिसऑर्डर को भी ठीक किया जाता हैं।

आप भी अगर होम्योपैथिक तरीके से अपना इलाज करवाने के बारे में सोच रहे हो तो आपको क्या परेशानी है। उसके बारे में आप लुधियाना में बेस्ट होम्योपैथिक डॉक्टर से सम्पर्क कर सकते हो।

होम्योपैथिक दवाई को कब खाए और इसमें परहेज क्या करे ?

होम्योपैथिक की दवाई को अगर हम समय पर लेते है, तो हमे काफी फ़ायदा देखने को मिलता है।  जिनमे से कुछ निम्न प्रकार से है ;

  • कुछ अनुभवी लोगो का कहना है कि होम्योपैथिक दवाई को लेने का सही समय है, खाना खाने से आधे घंटे पहले और दवा लेने के आधे घंटे बाद तक हमे कुछ भी नहीं खाना चाहिए।
  • और इस दवाई के दौरान परहेज की अगर बात करे तो इसमें हमे मुंह को अच्छे से साफ करके दवा सीधे मुंह में डालनी चाहिए। तो वही ट्रीटमेंट के दौरान ज्यादा गंध वाले फूड्स को नहीं खाना चाहिए।

इसकी होम्योपैथिक दवाई को कब लेना चाहिए। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आप दिल्ली में बेस्ट होम्योपैथिक क्लिनिक का चुनाव भी कर सकते हो।

होम्योपैथिक दवाई का असर कितने देर में होता है ?

इसका असर निर्भर करता है व्यक्ति ने दवाई को कैसे और किस समय पर लिया है ;

  • दूसरी बात इस दवाई का असर निर्भर करता है कि व्यक्ति का रोग कितना जटिल है। मतलब यह निर्भर करता है कि मरीज का रोग एक्यूट है या क्रॉनिक। एक्यूट रोगों में यह 5 से 30 मिनट और क्रॉनिक बीमारियों में यह 5 से 7 दिन में असर दिखाना शुरू करता है।

सुझाव :

होम्योपैथिक दवाई के बारे में और विस्तार से जानने के लिए आप अफेक्टो होमियोपैथी क्लिनिक का चुनाव भी कर सकते हो। ताकि आपको ये दवाई को लेने की शुरुआत कब और कैसे करनी है, पता चल सके।

निष्कर्ष :

होम्योपैथी चिकित्सा की संपूर्ण जानकारी को अच्छे से जानने के बाद आपको अगर होम्योपैथिक से अपना इलाज करवाना है, तो इसे आप आसानी से करवा सकते है। पर डॉक्टर से कृपया एक बार सलाह जरूर से ले।

GET A CALL BACK

By clicking you agree to our Privacy Policy, Terms of Use & Disclaimer

OR
GET A CALL BACK

By clicking you agree to our Privacy Policy, Terms of Use & Disclaimer

OR
Skip to content