जानें कम लागत में कैंसर का इलाज, होम्योपैथी में कराना कैसे हुआ आसान ?

cancer care in low cost became easy in homeopathy
Table of Contents

होम्योपैथी की दवाई क्या हैं ?

  • होम्योपैथिक की दवाइया काफी लाभकारी होती हैं कम लागत में कैंसर का होम्योपैथी इलाज हमारे सेहत के लिए क्युकि ये तरह-तरह के जड़ीबूटियों को मिलाकर बनाई जाती हैं। 
  • साथ ही होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक स्वस्थ की स्थिति भी काफी अच्छी रहती हैं। 
  • होम्योपैथिक दवाओं के इस्तेमाल मात्र से पुरानी और भयंकर बीमारी का खात्मा जड़ से किया जा सकता हैं। 

कम लागत में कैंसर का होम्योपैथी इलाज

होम्योपैथिक की दवाई कैंसर की बीमारी में कैसे हैं सहायक ?

  • शरीर में कोशिकाए जब अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं तो यह आस-पास के ऊतकों को नुकसान पहुंचाने लगती हैं। साथ ही कोशिकाओं का असमान्य विकास ही कैंसर जैसी बीमारी को बढ़ावा देता हैं। 
  • तो वहीं कैंसर की बात करें तो ये हमारे शरीर के विभिन्न अंगो पर असर करती हैं जैसे स्तन और फेफड़े का कैंसर, गर्भाश्य ग्रीवा का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर इत्यादि।  
  • होम्योपैथिक की दवाई की अगर बात करें तो बिल्कुल कहा जा सकता हैं की इसमें कैंसर की बीमारी का खात्मा किया जा सकता हैं। क्युकि एलोपेथी में तो हमें पता ही हैं कि कैंसर की बीमारी को सर्जरी की मदद से ठीक किया जाता है। लेकिन सर्जरी के कुछ दिन बाद आपमें इस बीमारी के लक्षण फिर से उभरने लगते हैं। 
  • इसके उलट होम्योपैथिक में कैंसर की बीमारी का खात्मा धीरे-धीरे जड़ से होता हैं। 

यदि आप होम्योपैथिक की दवाई को कैंसर की बीमारी से निजात पाने के लिए चुन ही चुके हैं तो लुधियाना में बेस्ट होम्योपैथिक डॉक्टर का चुनाव करें। 

कैंसर की बीमारी में किन दवाओं का करें इस्तेमाल ?

  • सबल सेरुलता, यदि आपको मूत्रशय, स्तनों में विकारो सम्बंधित परेशानी हैं तो आप इस होम्योपैथिक दवाई का सेवन कर सकते हैं। 
  • रूटा गरेवोलेंस की दवाई को आंत या किडनी के कैंसर के समय लिया जाता हैं। 
  • लाइकोपोडियम क्लेवेटम की दवाई लिवर और फेफड़े के कैंसर में काफी सहायक मानी जाती हैं। 

कैंसर की बीमारी से हमेशा के लिए अगर आप पाना चाहते हैं निजात तो दिल्ली में बेस्ट होम्योपैथिक क्लिनिक का चुनाव करें। 

होम्योपैथिक में कैंसर की बीमारी का खर्चा ?

  • एलोपेथी की अगर बात करें तो इसमें सर्जरी शामिल होती हैं कैंसर की बीमारी को ख़त्म करने के लिए इसलिए इसका खर्चा 3 से 4 लाख के आस-पास आता हैं। 
  • तो वहीं अगर बात करें होम्योपैथिक में कैंसर की बीमारी के इलाज के खर्चे की तो यह निर्भर करता है व्यक्ति के कैंसर पर कि उसका कैंसर कितना भयानक है। 
  • बात करें होम्योपैथिक में कैंसर के खर्चे की तो इसके वास्तविक खर्चे का अनुमान नहीं लगाया जा सकता हैं। 

निष्कर्ष :

यदि आप के ऊपर कैंसर की बीमारी ने आक्रमण कर रखा हैं कम लागत में कैंसर का होम्योपैथी इलाज तो बिना समय गवाए किसी अच्छे होम्योपैथिक डॉक्टर या क्लिनिक का चुनाव जरूर करें।

क्युकि समय रहते अगर इस बीमारी पर रोक लगा दी जाए तो इसका खात्मा हम जड़ से कर सकते हैं। इसके इलावा आप अफेक्टो होमियोपैथी क्लिनिक का चुनाव भी कर सकते हैं, अपनी बीमारी को जड़ से ख़त्म करने के लिए। 

साथ ही ये भी बता दे की अगर आप किसी भी होमियोपैथी क्लिनिक का चुनाव करें उसके लिए आपको सबसे पहले ये देखना हैं कि डॉक्टर का अनुभव कितना हैं और आपको डॉक्टर की शिक्षा पद्धति का भी ध्यान रखना हैं। ताकि आपकी बीमारी को ठीक करने में कोई भी परेशानी न उत्पन हो पाए। 

GET A CALL BACK

By clicking you agree to our Privacy Policy, Terms of Use & Disclaimer

OR
GET A CALL BACK

By clicking you agree to our Privacy Policy, Terms of Use & Disclaimer

OR
Open chat
1
Scan the code
Hello 👋
Can we help you?
Skip to content