Skin Allergy: अब त्वचा की एलर्जी से छुटकारा दिलवाएगी होम्योपैथिक की दवा !

Categories
Skin Allergy

Skin Allergy: अब त्वचा की एलर्जी से छुटकारा दिलवाएगी होम्योपैथिक की दवा !

त्वचा एलर्जी (Skin Allergy) या जिसे हम स्किन एलर्जी के नाम से भी जानते है। बता दे कि त्वचा के एलर्जी की समस्या जिसे होती है उसके लिए समाज में समस्त लोगो के सामने खड़े होने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। इसलिए एलर्जी की समस्या से हम कैसे निजात पा सकते है इसके बारे में हम इस समस्त लेख में बात करेंगे ;

त्वचा की एलर्जी किसे कहते है ?

त्वचा एलर्जी के बारे में हम समस्त जानकारी आपके सामने प्रस्तुत करेंगे ;

  • हमारे पूरे शरीर में त्वचा बहुत ही नाजुक चीज होती है और वही अगर इस नाजुक सी जगह पर कोई अटपटी सी चीज आकर टकरा जाती है, जिससे हमारे शरीर को भी परेशानी होती है तो त्वचा की एलर्जी संबंधी समस्या निकल कर सामने आती है। 
  • तो वही त्वचा की एलर्जी में त्वचा किसी विशेष पदार्थ के संपर्क में आने पर प्रतिक्रिया का अनुभव करती है जिससे उसे एलर्जी हो जाती है।

त्वचा की एलर्जी के बारे में और विस्तार से जानने के लिए लुधियाना में बेस्ट होम्योपैथिक डॉक्टर के सम्पर्क में आए।

त्वचा एलर्जी या स्किन एलर्जी को कैसे पहचाने ?

त्वचा एलर्जी को निम्न तरीके से पहचाने ;

  • पित्ती (त्वचा पर खुजलीदार लाल धब्बे)
  • त्वचा में खुजली का होना। 
  • लाल रैशेज का होना। 
  • त्वचा का लाल पड़ जाना। 
  • त्वचा में सूजन का आना। 
  • त्वचा की खाल का निकलना। 
  • त्वचा का उभरना या उसमें गांठें बनना।

यदि आप त्वचा की एलर्जी को अच्छे से पहचान गए है तो इसके इलाज के लिए आप दिल्ली में बेस्ट होम्योपैथिक क्लिनिक का चयन कर सकते है।

स्क्रीन एलर्जी क्यों होती है ?

जो चीज हमे और हमारे शरीर को बर्दाश्त नहीं होती अगर हम उसके संपर्क में आते है तो हमारा शरीर निम्न परेशानियों से जूझता है ;

  • जब हमारा शरीर किसी चीज को बर्दाश्त नहीं कर पाता और उसके संपर्क में आने से ओवर-रिऐक्ट करता है, तो उसे एलर्जी कहते हैं. एलर्जी किसी खास तरह की खुशबू, खान-पान की चीजों से, धूल-मिट्टी से और धुएं से हो सकती हैं. एलर्जी में खुजली, छींक, सांस लेने में तकलीफ और आंख-नाक से पानी आने की समस्या हो जाती है।

होम्योपैथिक का कौन-सा उपचार त्वचा एलर्जी में है सहायक ?

निम्न दवाई का प्रयोग करके एलर्जी की समस्या से निजात पाया जा सकता है, जैसे ;

  • यदि आपकी त्वचा ड्राई है तो होम्योपैथी में आर्सेनिकम एल्बम दवाई एक बेहतरीन चयन का विकल्प है। 
  • एपिस मेलीफिका, को त्वचा एलर्जी से निजात दिलवाने की बेहतरीन होम्योपैथिक दवाई मानी जाती है। इसके इलावा ये दवाई त्वचा पर खुजली और जलन को भी ठीक रखती है।
  • जिन लोगो को ठंड और पानी से एलर्जी है, उन्हें अर्टिका यूरेन्स की दवाई काफी फ़ायदा पहुंचाती है।
  • ग्रेफाइट्स का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब हमारे स्किन में दरारे आ जाए। 
  • सल्फर की दवाई का प्रयोग तब किया जाता है, जब हमारे शरीर में बहुत सी स्किन एलर्जी की समस्या हो।

सुझाव :

त्वचा एलर्जी की समस्या उत्पन होने पर बिना समय गवाए अफेक्टो होमियोपैथी क्लिनिक का चुनाव जरूर से करें। क्युकि एलर्जी की समस्या को ठीक करना काफी जरूरी होता है।

निष्कर्ष : 

त्वचा एलर्जी संबंधी समस्या से आराम पाने के लिए उपरोक्त बातो का ध्यान रखे पर किसी भी तरह की दवाई का इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर सलाह ले।

Online consultation